आप जानते है हरिद्वार ,प्रयागराज ,नाशिक एवं उज्जैन में कुम्भ
मेलों का वृहद आयोजन होता है इन मेलों का आयोजन ज्योतिष के
द्वारा ही निर्धारित
किया जाता है ,अंग्रेजी तारीख से ये निर्धारित
नहीं होते ,सूर्य एवं गुरु जब विशिष्ठ राशियों में गोचर में
आते है ,तो इन मेलों का निर्धारण किया जाता है –
1 )हरिद्वार कुम्भ -जब सूर्य मेष राशि में एवं गुरु कुम्भ राशि में
आता है।
2 )प्रयागराज कुम्भ -जब सूर्य मकर में एवं गुरु मेष राशि में
आता है।
3 )नाशिक कुम्भ -जब सूर्य शिंह राशि में एवं गुरु
भी शिंह राशि में आता है।
4 )उज्जैन कुम्भ -जब मेष राशि में सूर्य एवं शिंह राशि में गुरु
आता है।