अचानक कह दिया गया कि आपके पास जो नोट हैं। वो नहीं चलेंगे। बदलने के लिए 50 दिन हैं। आप घबरा गए। और कोशिश करने लगे कि किसी भी तरह जल्द से जल्द आपके नोट बदल जाए।
ज़रा सोचिए एक दिन वो आनेवाला है कि आपसे कह दिया जाएगा कि आपके पास जो कुछ है, कुछ नहीं चलेगा। सिर्फ आपके कर्म ही चलेंगे। जिसे बदलने के लिए 1 सेकंड भी नही मिलेगा। तो सोचिये क्या होगा उस दिन आपका।
*उस दिन के लिए वो ईकट्ठा कर लो जो सिर्फ वहाँ चलेगा🙏